
जमशेदपुर: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित केदारनाथ झुनझुनवाला उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को अबुआ आवास योजना के अंतर्गत 14 लाभुकों को उनके नए घर की चाबी सौंपी गई। सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में उन्हें उपहार भी दिए गए। इस मौके पर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती और उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना को लेकर कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा दिखी। नव-निर्मित आवास पाने वाले लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। विधायक समीर मोहंती ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक संवेदनशील पहल है, जो गरीब, वंचित और कमजोर वर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देती है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य में पेंशन, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं जनजीवन में बदलाव ला रही हैं।
उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे तय समयसीमा में घर का निर्माण कार्य पूरा करें, ताकि अगली किश्तें और सुविधाएं निर्बाध रूप से मिल सकें। उन्होंने बताया कि चाकुलिया प्रखंड में अब तक करीब 4000 घरों का निर्माण जारी है और जल्द ही बड़ी संख्या में लोगों को उनका आशियाना मिल जाएगा।
गृह प्रवेश कार्यक्रम में लाभुकों ने मंच से अपने अनुभव भी साझा किए। किसी ने कहा कि “अब बारिश से डर नहीं लगता”, तो किसी ने कहा “हमारे बच्चों को अब बेहतर जगह पढ़ने को मिलेगा”। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लाभुकों की बात ध्यान से सुनी और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को सामूहिक उत्सव का रूप दे दिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गांव में उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी बात, जाना विकास का हाल