
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बारीगोड़ा स्थित सामुदायिक उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 2024-25 की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
समारोह में टाटा मोटर्स शिक्षा प्रसार केंद्र के वित्त पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट अधिकारी एस. दुर्गा तथा एचआर विभाग की प्रशिक्षु नेहा कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. एस. दुर्गा ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने की सलाह दी. नेहा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनका बच्चा आगे बढ़े और सफलता हासिल करे, जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी बच्चों को निभानी चाहिए.
विद्यालय प्रभारी ए.के. श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों दोनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह छात्रों को आगे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.
कार्यक्रम का संचालन एम.एन. पिंगुआ ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक डी.के. सिंह ने दिया. समारोह को सफल बनाने में एस.के. सिन्हा, डी.के. सिंह, इंदु कुमारी, पी. वर्मा, मीना पिंगुआ, सीमा कुमारी, श्वेता कुमारी, रत्ना कुमारी, अंजू कुमारी, रेणु कुमारी, पुनम कुमारी, गणेश माझी, संजय तिवारी, सालो माझी, प्रभा मुखी और स्कूली विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान, नगर परिषद और स्कूलों ने मिलकर फैलाया स्वच्छता का संदेश