Jamshedpur: सावन के रंग में झूमे सरकारी स्कूलों के बच्चे, ‘सावन स्पेशल डांस चैंपियन’ में दिखाई प्रतिभा

Spread the love

जमशेदपुर:  मानगो के आज़ादनगर स्थित आकाश हेरिटेज मॉल में गीता थिएटर और आकाश इंडिया के संयुक्त आयोजन में सावन स्पेशल डांस चैंपियन प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हुआ। इस खास मौके पर शहर के सात सरकारी स्कूलों से 200 से अधिक बच्चों ने नि:शुल्क पंजीकरण कर मंच पर अपनी कला का जलवा बिखेरा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें अतिथियों के साथ-साथ गीता थिएटर के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसके बाद संस्था की अध्यक्ष गीता कुमारी ने फूलदार पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया, और सचिव प्रेम दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने सावन की रिमझिम को नृत्य के माध्यम से जीवंत कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, ताल से भरे कदमों और मुस्कराहटों के बीच दर्शकों ने हर प्रस्तुति का खूब आनंद लिया।

प्रतियोगिता में मानवी सिंह ने पहला स्थान हासिल किया, आदित्य कश्यप दूसरे और करण साहू तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को आकाश इंडिया की ओर से सावन स्पेशल डांस चैंपियन अवॉर्ड, हिन्द आईटीआई के बैग और गीता थिएटर की तरफ से अन्य उपहार दिए गए।

निर्णायक मंडल में शामिल थे – गीता थिएटर के संरक्षक डॉ. ताजदार आलम, आकाश इंडिया से रिया मित्तल और कला संवाददाता रीमा डे। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति का सूक्ष्म मूल्यांकन किया और सराहना की।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि मुनमुन चक्रवर्ती, इंद्रजीत सिंह, ताहिर हुसैन (हिन्द आईटीआई), प्रधानाचार्या अभीलाशा मैम और युवा नेत्री निशा परवीन शामिल हुए। सभी ने गीता थिएटर के कार्य को सराहा और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मंच से बोलते हुए गीता कुमारी ने बताया कि यह आयोजन खास तौर पर सरकारी स्कूलों के उन बच्चों के लिए किया गया था, जो सामान्यतः कला व सांस्कृतिक गतिविधियों से दूर रह जाते हैं। इस मंच ने उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का एक खुला मौका दिया।

वहीं सचिव प्रेम दीक्षित ने कहा कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भविष्य में भी गीता थिएटर से जोड़ा जाएगा। उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण व मंच दोनों दिए जाएंगे।

इस आयोजन ने सावन के महीने में बच्चों को न केवल नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रकट करने का अवसर दिया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी किया।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गांव में उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी बात, जाना विकास का हाल


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *