Jamshedpur: जिला स्तरीय कांग्रेस कमिटी का संविधान बचाओ रैली 25 मई को, वरिष्ठ नेता करेंगे संबोधित

Spread the love

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय तैयारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस रैली स्थल साकची पोस्ट ऑफिस के सामने पार्किंग स्थल में आयोजित की गई।
जिला अध्यक्ष तैयारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर के साकची में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन 25 मई 3 बजे से होगा है। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्णन किशोर, , विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद राज्यसभा प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेतागण रैली को संबोधित करेंगे।

संविधान को बचाने के लिए बात रखेंगे

प्रखण्ड क्षेत्र, मण्डल क्षेत्र, पंचायत क्षेत्र/वार्ड क्षेत्र के अन्तर्गत निवास करने वाले सभी कांग्रेस नेतागण, पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं आम जनता, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
हमारे राष्ट्रीय नेता, प्रदेश नेता, मंत्रीगण, विधायकगण एवं वरिष्ठ नेता हमारे भारतीय संविधान को बचाने के लिए बात रखेंगे।

पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी से जोड़ा गया

बैठक में रैली के सूचना प्रसारण हेतू बैनर, पोस्टर, होडिंग प्रखण्ड स्तर, मण्डल स्तर पर लगाया जाए। प्रखण्ड पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी घर-घर संपर्क अभियान चलाकर निमंत्रण देंगे। रैली में हर समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
रैली को सफल बनाने में अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी से जोड़ा गया है।

बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया

बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला इंटक देविका सिंह, सामंता कुमार, फिरोज खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, शशी कुमार सिन्हा, नूरजहां वारसी, अपर्णा गुहा, शफीअहमद खान, रजनीश सिंह, अरूण कुमार सिंह, अंसार खान, संजय चौधरी, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, सोशल मीडिया चेयरमैन राजकुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, इंदुभुषण यादव, राकेश साहू, राजेश चौधरी, अजय शर्मा, शमशेर आलम, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अमरजीत नाथ मिश्र, सचिन कुमार सिंह, कौशल प्रधान, संजय यादव सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

 


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: श्रावण की अंतिम सोमवारी पर मनोज तिवारी देंगे संगीतमय प्रस्तुति, जिला प्रशासन भी आमंत्रित

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर आगामी 4 अगस्त को साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली भजन संध्या को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. हर…


    Spread the love

    Jamshedpur: जिले में स्तनपान सप्ताह शुरु, उपायुक्त की अपील – “माताओं को करें प्रेरित, शिशु को दें जीवन का पहला अमृत”

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में 1 से 7 अगस्त तक ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ मनाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नवजात शिशुओं को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *