
जमशेदपुर: नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. उपनगर आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न चौक-चौराहों और कचरा फेंकने वाले स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों को चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना अब दंडनीय होगा. नागरिकों से कहा गया है कि वे अपने घर का कचरा डोर-टू-डोर आने वाली निगम की गाड़ी को ही दें.
नगर प्रबंधक निशांत कुमार ने स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक शहर को साफ रखने में सहयोग करें और कचरा इधर-उधर न फेंकें.
अभियान के तहत चिन्हित स्थानों से कचरा उठाया गया. साथ ही सफाई कर्मियों ने स्थानों की सफाई की और संक्रमण से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया.
अभियान के दौरान सफाई पर्यवेक्षक, निगमकर्मी और अन्य सफाईकर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जनता दरबार के बाद बागबेड़ा पहुंचे BDO, बागबेड़ा की समस्याओं पर लिया संज्ञान