
गरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी
जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे अनुठे अंदाम में मनाया. कलियुग की भगवान जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची जहां मुश्किल से लाचार, गरीब, असहाय, मजबूर लोगों को चिकित्सा सुविधा मिल पाती है. डॉ प्रियांशी मानगो के बड़ा बांकी गांव पहुंची तथा वहां के विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों कीे स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान उन्होंने जरूरत के हिसाब से बच्चों को दवा भी दिया. डॉ प्रियांशी ने बताया कि जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग डॉक्टर को भगवान मानते हैं तो भगवान का भी दायित्व है कि गरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार से पीड़ित लोगों की सेवा करना। कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है कि हम सब डॉक्टर्स डे पर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य करेंगे जो स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में अपने जीवन को खोते जा रहे हैं। वैसे लोग स्वास्थ्य सलाह, पौष्टिक आहार,योग एवं खान-पान में बदलाव लाकर अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं। इन बातों को लेकर हमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचना होगा और उन्हें सरकार द्वारा मुहैया की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना होगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉक्टर्स डे पर सैल्यूट तिरंगा ने शहर के चिकित्सकों को किया सम्मानित