
चाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला भाजपा ने विरोध किया. इसके खिलाफ चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक पर उग्र प्रदर्शन किया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में भाजपाइयों ने सीएम के पुतले को आग के हवाले कर दिया. भाजपाईयों ने कहा कि इस पुलिसिया दमन से कई निहत्थे आदिवासी घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सभा स्थल पर भगदड़ मच गई, और भय का माहौल बना दिया गया. जब पीड़ितों व परिजनों ने इसका विरोध किया, तो सरकार अब अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए लोगों को साजिश के तहत फंसा रही है.हेमंत सरकार की यह क्रूर और तानाशाही रवैया पूर्णतः अलोकतांत्रिक और शर्मनाक है. भारतीय जनता पार्टी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि:आदिवासियों पर दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा जनहित में सड़क से लेकर सदन तक हेमंत सरकार को घेरने का कार्य करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हुल दिवस पर भोगनाडीह की घटना को लेकर JDU का सरकार पर हमला
प्रदर्शन में यह रहे शामिल
जिला अध्यक्ष संजय पांडे, सतीश पूरी, प्रताप कटियार, पवन शर्मा, चंद्र मोहन तिऊ, हेमंत केसरी, गीता बालमुचू, जूली खत्री, मुकेश कुमार, मुकेश दास, मणिकांत पोद्दार, रवि विश्वकर्मा, रामानुज शर्मा, रंजन प्रसाद, द्वारिका शर्मा, रूपा दास, हेमंती विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, जितेंद्र नाथ ओझा, पप्पू राय, अभिषेक विश्वकर्मा, रोहित दास, राकेश पोद्दार, नीरज पांडे, अनंत सैयनम आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : स्कूल में सांप घुसने से मची अफरा-तफरी, तीन घंटा दहशत में रहे बच्चे