
टैंकर से प्रोपलीन गैस रिसाव के कारण प्रशासन ने रोका था गाड़ियों का परिचालन
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बेला चौक और सासन गामारिया चौक के बीच एनएच 49 पर गैस टैंकर से प्रोपलीन गैस के रिसाव के कारण 23 घंटे से बंद वाहनों का परिचालन बुधवार तड़के प्रारंभ हो गया। अनुमंडल प्रशासन ने सड़क पर लगी निषेधाज्ञा हटा ली. स्थानीय प्रशासन ने पारादीप से दूसरी टैंकर मंगाकर रात भर कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज टैंकर से गैस को दुसरे खाली गैस टैंकर पर सफलता पूर्वक स्थानांतरित किया गया. कार्य समाप्त करने के बाद सुबह 5:00 बजे से सड़क पर से धारा 144 हटाकर वाहनों की आवागमन के लिए सामान्य कर दिया गया.वहीं जाम में फंसे हजारों वाहनों को सामान्य करने में लगभग 6 घंटा से अधिक का समय लगा. गैस रिसाव की घटना के पश्चात स्थानीय लोगों ने जान माल की क्षति नहीं होने से बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन का आभार प्रकट किया.इसे भी पढ़ें : Chaibasa : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला