
जमशेदपुर: देवघर पंचायत, गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड में एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा निर्देशित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत हुआ. उद्देश्य था ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना और अधिक से अधिक पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना.
जनधन से लेकर सुरक्षा योजनाओं तक हुई पहल
शिविर में निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं:
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए बैंक खाते खोले गए
खातों का RE-KYC किया गया
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण
NPCI मैपिंग, खातों में नामांकित व्यक्ति (Nominee) जोड़ने की सुविधा
साइबर सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता दी गई
आरबीआई अधिकारियों ने किया संवाद और प्रोत्साहन
शिविर में भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह और सहायक प्रबंधक अरविंद एक्का मौजूद रहे. उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि वित्तीय समावेशन का अर्थ केवल खाता खोलना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सेवाएं, बचत की आदत और सरकारी योजनाएं पहुँचाना है. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे योजनाओं की जानकारी लें और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाएं.
शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे, देवघर पंचायत के मुखिया, आरबीआई और विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी, बीसी प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही.
प्रशासन ने बताया कि जिले के अन्य पंचायतों में भी इसी तरह के शिविरों का क्रमिक रूप से आयोजन किया जाएगा, जिससे सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: गूंजे बोल बम के जयकारे, 1000 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज रवाना