
जमशेदपुर: गोविंदपुर क्षेत्र में डेंगू और अन्य बरसाती बीमारियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष कुमार और पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने मिलकर सफाई अभियान की शुरुआत की है. इस कार्य में जेसीबी और ट्रैक्टर की सहायता से कचरा उठाव किया जा रहा है.
डॉ. परितोष के अनुसार यह अभियान सामुदायिक विकास मैदान, बंगाल स्वीट्स के सामने, हाट बाजार, मार्केट रोड, तीनतल्ला, जनता फ्लैट, एलआईजी और विवेक विद्यालय के समीप के क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. यह स्वच्छता अभियान कुल तीन दिनों तक चलेगा.
डॉ. परितोष ने कॉलोनियों के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल और डबल रूम हाउसिंग कॉलोनी में डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था है. फिर भी कई लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं. इतना ही नहीं, लगभग 1000 घरों में से सिर्फ़ 400 घर ही 80 रुपये मासिक शुल्क का भुगतान कर रहे हैं. यदि स्थिति ऐसी ही रही तो भविष्य में कचरा उठाव की सुविधा बंद करनी पड़ सकती है.
पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा ने भी स्वच्छता अभियान में जनता से अधिक सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि हर नागरिक अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाए, तो डेंगू जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है. इस अभियान में दिनेश सिंह, विजय कुमार, सत्यजीत बनर्जी, निकेश सिंह, बिस्वजीत महतो और जितेंद्र सिंह ने सक्रिय रूप से सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar shravani mela : 13 दिनों में 23.73 लाख कांवरियों ने किया जलाभिषेक, बैद्यनाथ मंदिर को 2.39 करोड़ की आय