
- सोनारी में ज्वेलर्स शॉप में डकैती के बाद भाजपा नेता ने सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना
- अपराध पर लगाम नहीं लगी तो जनता उतरेगी सड़कों पर : भाजपा नेता
जमशेदपुर : सोनारी स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लाखों की डकैती की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जमशेदपुर अब अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बनता जा रहा है। भीड़भाड़ वाले इलाके में वकील और नेता की पिटाई, खुलेआम लूट जैसी घटनाएं दर्शाती हैं कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में “जुलूस-ए-मोहम्मदी” को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर
डकैती की वारदात के बाद पुलिस की नाकामी पर उठे सवाल
दिनेश कुमार ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराध चरम पर है और सरकार की नाकामी साफ झलक रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जनता सड़कों पर उतरकर जवाब देने को मजबूर होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की।