
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) एसटी मोर्चा द्वारा बिरसानगर चौक स्थित सिद्धू–कानू स्मारक स्थल पर 170वां हूल दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शामिल हुए. उन्होंने जद (यू) नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धू–कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
“सिद्धू–कानू अमर रहें” के जयघोष से स्मारक स्थल गूंज उठा और वीर शहीदों की स्मृति को संकल्प के साथ याद किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने संथाल विद्रोह के नायकों — सिद्धू–कानू, चांद–भैरव और फूलो–झानो — को नमन करते हुए उनकी अद्वितीय वीरता और बलिदान को याद किया.
जद (यू) नेता प्रकाश कोया ने कहा कि, “हूल क्रांति के इन महानायकों की जीवन गाथा युगों-युगों तक जनमानस को अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और मातृभूमि के लिए समर्पण की प्रेरणा देती रहेगी।”
इस मौके पर जद (यू) जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रकाश कोया, अमित शर्मा, संजीव सिंह, अशोक सिंह, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, सूरज हेम्ब्रम, सुलोचना मुंडा, भानू देवी मुंडा, राहुल सिन्हा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने न केवल वीरों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि यह भी संदेश दिया कि आदिवासी अस्मिता और स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को राजनीतिक विमर्श का हिस्सा बनाया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आजसू पार्टी ने मनाया ‘समर्पण दिवस’, शहीदों को सम्मान देने का लिया संकल्प