
जमशेदपुर : सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता,सोनारी थाना शांति समिति के सचिव एवं लिंक रोड जॉगिंग/वॉकिंग ग्रुप के संस्थापक सुधीर कुमार पप्पू सोनारी लिंक रोड पर अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने प्रेरणा स्रोत डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया। सभी समाज के लोगों को अंबेडकर जी के रास्ते पर चलते हुए गौरवमय भारतवर्ष की उन्नति की तरफ ले जाने का अनुरोध व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जातिवाद और उच्च नीच पर ना लड़के समाज के हित में सभी को मिलकर संघर्षरत होने का निवेदन किया। तत्पश्चात लिंक रोड जॉगिंग/वर्किंग ग्रुप के सदस्यों के साथ मिलकर केक काटकर एवं लड्डू वितरण कर डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस को मनाया। मौके पर, संजय कुमार रजक ,डी बॉस सर्वेश प्रसाद,हरिदास, अयोध्या प्रसाद, अशोक सिंह, अजय राधे कवि, नरेश प्रसाद, अशोक साहू, अरुण जॉन ,हरीश साहू ,अजय कुमार , पूर्व रेंजर बापी विजय सिंह मनोज प्रसाद दिनेश राव ललन सिंह दिलीप चौधरी अनिल गुप्ता संजय प्रसाद एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : तेजस्विनी संगठन की महिलाओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई