
जमशेदपुर: किताडीह ग्राम सभा सभागार में पूर्व पंचायत समिति संघ के अध्यक्ष राजु बेसरा ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सिद्धो-कान्हो, चांद-भैरव, फुलो-झानो और स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए राजु बेसरा ने कहा कि यह दिन दुनियाभर में आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक विरासत, अधिकारों और योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय सम्मान का भूखा है और राज्य सरकार को चाहिए कि सत्र से पहले झारखंड विधानसभा परिसर में स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन की भाव-भंगिमा वाली एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करे।
राजु बेसरा ने कहा — “आने वाले विधायकगण और अतिथि जब इस प्रतिमा को देखेंगे, तो वे उनके संघर्ष की गाथा को याद करेंगे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी और हर वर्ष उन्हें याद कर शहीद दिवस मनाया जाएगा।”
उन्होंने यह भी मांग की कि सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान तथा स्कूलों में स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर आधारित पाठ्यक्रम शामिल किया जाए, ताकि झारखंड की आने वाली पीढ़ी, खासकर आदिवासी युवाओं, को उनके जीवन संघर्ष और योगदान के बारे में पढ़ने और जानने का अवसर मिले।
राजु बेसरा ने चेतावनी दी कि यदि यह मांग पूरी नहीं होती है, तो सम्मान की खातिर विधानसभा के बाहर एक दिवसीय आंदोलन कर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शिबू सोरेन की स्मृति में जमशेदपुर में निकली आदिवासी अधिकार महारैली