Jamshedpur: क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने CGPC के प्रधान को बताया तालिबानी मानसिकता से पीड़ित

Spread the love

जमशेदपुर:  क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान भगवान सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जमशेदपुर की गुरु नानक नाम लेवा संगत अब उनका घमंड चूर कर देगी। उनका आरोप है कि फर्जी मतदान के जरिये भगवान सिंह प्रधान बने, जबकि उनके प्रतिद्वंदी हरमिंदर सिंह मिंदी ने पहले ही चुनाव का बहिष्कार कर दिया था।

कुलबिंदर सिंह ने कहा कि मानगो क्षेत्र में आठ वर्षों से भगवान सिंह सत्ता में ताकत और भय दिखाकर टिके हुए हैं। उन्होंने इसे “तालिबानी संस्कृति” बताया जो शहर के सिख समाज में लोकतांत्रिक परंपरा की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि यदि उनमें थोड़ी भी शर्म होती, तो वे अब तक इस्तीफा देकर घर बैठ चुके होते।

कुलबिंदर ने आरोप लगाया कि भगवान सिंह और उनके समर्थक पुलिस-प्रशासन से मिलकर गुरुद्वारा संबंधित सभी मामलों को सीजीपीसी के हवाले करने का अनुरोध कर रहे हैं, जिससे वे मनमानी कर सकें। उनके मुताबिक, जो भी इसका विरोध करता है, उसे “सनातनी” कहकर बदनाम किया जाता है और कभी-कभी उस पर हमले भी करवाए जाते हैं।

उन्होंने बुधवार को सिख इतिहास का “काला दिन” बताया, जब कथित रूप से भगवान सिंह और उनके समर्थक व्हाट्सएप ग्रुप “संगत सर्वोपरि” के एडमिन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कुलबिंदर ने पूछा कि भगवान सिंह के साथ रहने वालों पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

कुलबिंदर सिंह ने दावा किया कि अब संगत भगवान सिंह के “काले कारनामों” के खिलाफ खुलकर बोल रही है। पहले लोग डरते थे, अब 200 से ज्यादा लोग उनके विरोध में सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में संगत भगवान सिंह को मुंहतोड़ जवाब देगी।

कुलबिंदर सिंह ने कहा कि “हम संगत सर्वोपरि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जन-जागरण अभियान जारी रखेंगे। फर्जी मुकदमे हमें रोक नहीं सकते। जितना वे हमें दबाने की कोशिश करेंगे, वाहेगुरु की कृपा और संगत के आशीर्वाद से हम उतने मजबूत होंगे।”

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: डेंगू की दस्तक से सहमा गोविंदपुर, कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अर्थराइटिस से राहत के लिए आयुष समिति ने लगाया हेल्थ कैंप, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जिला आयुष समिति की ओर से आज सुपर बॉयज ग्राउंड, किताडीह में अर्थराइटिस (गठिया) कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों…


Spread the love

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *