Jamshedpur: विधायक संजीव सरदार की उपायुक्त से मुलाकात, पोटका के विकास पर केंद्रित हुई बातचीत

Spread the love

जमशेदपुर:  पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से भेंट कर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. उपायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी ठोस मांगें रखी गईं.

विधायक ने पोटका डिग्री कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने की बात कही. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि दोनों संस्थानों के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को उच्च और तकनीकी शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा, जिससे पूरे इलाके का शैक्षणिक परिदृश्य सकारात्मक रूप से बदलेगा.

संजीव सरदार ने यूसिल विस्थापित परिवारों को शीघ्र मुआवजा और पुनर्वास की मांग दोहराई. उन्होंने हर माह मेडिकल कैंप लगाकर नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था का भी सुझाव दिया. विधायक ने कहा कि ये परिवार लंबे समय से अपने अधिकारों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, और प्रशासन को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए.

हाल की भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों और ग्रामीण आवासों की मरम्मत को लेकर विधायक ने चिंता जताई. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि प्रभावित गांवों की सूची बनाकर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके.

विधायक ने करनडीह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आमजन परेशान होते हैं. साथ ही उन्होंने हल्दीपोखर में एक टीओपी (Temporary Outpost) की स्थापना की मांग भी की ताकि कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो और लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिले.

बैठक के अंत में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने विधायक द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रांसफार्मर जला – 15 दिनों से अंधेरे में डूबा गांव, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

 


Spread the love

Related Posts

Chaibasa: प्रगति महिला समिति ने मनाया सावन उत्सव, बिखेरे सांस्कृतिक रंग

Spread the love

Spread the loveगुवा:  प्रगति ग्रुप महिला समिति, मेघाहातुबुरु के तत्वावधान में आयोजित ‘सावन संध्या’ कार्यक्रम ने सामुदायिक भवन को रंग-बिरंगी सांस्कृतिक छटा से भर दिया। महिलाओं और बच्चियों ने पारंपरिक…


Spread the love

Jamshedpur: सिलाई-कॉस्मेटिक्स कोर्स पूरा कर 76 महिलाओं ने थामा आत्मनिर्भरता का हाथ, ABF ने बांटे प्रमाण पत्र

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  अभया बनर्जी फाउंडेशन (एबीएफ) द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के तहत 76 महिलाओं को सिलाई और कॉस्मेटिक्स प्रशिक्षण के सफल समापन…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *