
जमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष सह समाजसेवी गोविंद पति एवं समाजसेवी मीना रानी ने संयुक्त रूप से स्वागत किया। थाना प्रभारी को दोनों ने बुके प्रदान किया। ज्ञात हो कि बीते दिनों एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने निवर्तमान थाना प्रभारी का तबातला करते हुए आविनाश कुमार को परसुडीह थाना का प्रभारी बनाया. तबादला आदेश के अगले दिन ही अविनाश कुमार ने योगदान दे दिया. थाना प्रभारी ने गोविंदा पति एवं मीना रानी से विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपेक्षा की. दोनोें ने उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सरायकेला-चाईबासा टोल रोड जर्जर हालत देखकर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, टोलकर्मी की लगाई क्लास