
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे अपने ग्रामीण दौरे के क्रम में पारूलिया पंचायत के रौनीगोडा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के साथ धान की रोपनी कर सभी का मनोबल बढ़ाया. खेत में जिलाध्यक्ष को अपने बीच पाकर ग्रामीण महिला और पुरुष किसान काफी उत्साहित और खुश नजर आए.
इस दौरान कई किसानों ने कहा कि कांग्रेस के पुराने नेताओं की तरह आज भी जब कोई नेता हमारे खेतों में आकर हमारे साथ काम करता है, तो वो सिर्फ एक रस्मी दौरा नहीं लगता. इससे गांव की हालत, हमारी तकलीफ और मेहनत को समझना आसान हो जाता है.
धान रोपते हुए आनन्द बिहारी दुबे ने इसे एक बेहद मूल्यवान अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच है कि आम जनता के बीच रहकर ही उनकी भावनाओं और जरूरतों को समझा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि किसान हमारे असली अन्नदाता हैं और उनके साथ खेत में काम कर बहुत आत्मीयता महसूस हुई.
जिलाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी वे गांव-गांव जाकर किसानों और ग्रामीणों के बीच कांग्रेस का संदेश लेकर पहुंचते रहेंगे, ताकि पार्टी और जनता के बीच एक भरोसेमंद सेतु बना रहे.
इस अवसर पर कांग्रेस के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार साह, मंडल अध्यक्ष श्यामसागर गोडसोरा, जिला महामंत्री लक्ष्मण चंद्र बाग, राजेन्द्र पासवान, शिबू गुरुंग, एंथोनी बास्टीन, मो. इब्राहिम, मंगल सोरेन, रमेश हाँसदा, कृष्णा बरवा, उपेन्द्र पातर, राजेश निर्मल नायक, चेतन मांडी, छोटू मार्डी और शंभू हाँसदा शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बच्चों के स्वास्थ्य माप में लापरवाही पर उपायुक्त सख्त, 24 घंटे में सुधार का अल्टीमेटम