
- जमशेदपुर के शिक्षकों व अभिभावकों को NEP की व्यावहारिक जानकारी देने की होगी पहल, शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर होगा फोकस
- गुणवत्ता सुधार, संसाधनों की मांग और प्रेरणादायक शिक्षकों को सम्मान देने का मंच बनेगा कार्यक्रम
जमशेदपुर : आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के व्यावहारिक पहलुओं पर आधारित एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, गरम नाला के सभागार में दोपहर 4 बजे से होगा। कार्यक्रम में जमशेदपुर पश्चिम और पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के बीच स्पष्ट जानकारी प्रदान करना और उसके प्रभावों पर विचार करना है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
शिक्षकों और अभिभावकों को NEP के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराएगा आयोजन
राज्य में अब तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने की स्पष्ट रणनीति नहीं बन पाई है, जिससे प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। हाल ही में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के सामने परीक्षा को लेकर उत्पन्न भ्रम इस नीति की व्याख्या की कमी को दर्शाता है। संगोष्ठी में तीन शिक्षा विशेषज्ञ झारखंड में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर NEP के प्रभावों पर अपने आलेख प्रस्तुत करेंगे। इस पर उपस्थित शिक्षकों की प्रतिक्रिया ली जाएगी, जिससे नीति को ज़मीनी स्तर पर समझा जा सके। साथ ही शिक्षकों के अनुभव और चुनौतियों को सामने लाकर नीति में आवश्यक सुधार की दिशा सुझाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में “जुलूस-ए-मोहम्मदी” को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर जोर
राज्य में NEP की क्रियान्वयन प्रक्रिया पर शिक्षकों की राय से बनेगा व्यापक दृष्टिकोण
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। जमशेदपुर के उन शिक्षकों को प्रेरणास्त्रोत के रूप में चिन्हित किया गया है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं की कमी, योग्य शिक्षकों की नियुक्ति और परीक्षा परिणामों को बेहतर करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेगा। संगोष्ठी का आयोजन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।