
जादूगोड़ा : माटीगोड़ा पंचायत के सुसनीगड़िया टोला के ग्रामीण बीते 15 दिनों से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं. लगातार शिकायतों के बावजूद न तो ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. इससे नाराज़ ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है.
गांव में लगे 16 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जल गया. इसके बाद से पूरे टोले की बिजली सप्लाई ठप है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना घाटशिला विद्युत उपमंडल के अधिकारियों को कई बार दी गई, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
इससे पीने के पानी की व्यवस्था प्रभावित है. बच्चों की पढ़ाई और मोबाइल चार्जिंग जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति अब असहनीय हो चुकी है.
टोले के 20 से अधिक ग्रामीणों ने पंचायत मुखिया को ज्ञापन सौंपकर तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाने या पुराने की मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
ज्ञापन देने वालों में जयदेव भूमिज, बिसनाथ सिंह, राहुल भूमिज, जमिला भूमिज, कल्पना भूमिज, पुष्पा एलीना भूमिज समेत कई ग्रामीण शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कलश यात्रा से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा, मयंक महाराज ने बताया जीवन का सार