
जमशेदपुर: तुरियाबेड़ा गाँव में आदिवासी सरना क्लब द्वारा आयोजित ‘बा: | बाहा | हादी सरहुल मिलन समारोह’ एक भव्य और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम में संथाल, भूमिज और अन्य आदिवासी समुदाय के बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
संस्कृति का संगम
इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें संथाल और भूमिज समुदाय की सांस्कृतिक धारा का संगम हुआ. तीनों समुदायों ने एक मंच पर अपने पारंपरिक गीतों, नृत्यों और लोककलाओं का प्रस्तुत किया. यह एक ऐतिहासिक अवसर था, जहां आदिवासी सांस्कृतिक विविधता का आदान-प्रदान हुआ और एकता का संदेश प्रसारित हुआ.
खेल-कूद प्रतियोगिता और विजेता
कार्यक्रम में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की तिरंदाजी प्रतियोगिता प्रमुख रही. महिला वर्ग में धालभूमगढ़ की दुमिनी मुर्मू ने प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल जीती, जबकि पुरुष वर्ग में देवघर गाँव के सुन्दर सोरेन ने मोबाइल फोन जीतकर अपनी जीत का परचम लहराया. दोनों विजेताओं को विधायक मंगल कालिंदी ने अपने हाथों से पुरस्कार वितरित किए.
समाज और संस्कृति के उत्थान का उद्देश्य
आदिवासी सरना क्लब के प्रमुख सुनील हेब्रम ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समुदाय की संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करना और उनके बीच एकता व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी सरना क्लब द्वारा किया गया था, जो आदिवासी समुदाय के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: गम्हरिया के गांवों का दौरा कर समस्याओं से अवगत हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू