जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर-2 में शनिवार देर रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आक्रोशित हैं। वीडियो में पुलिस की वर्दी जैसे कपड़े पहने कुछ लोग युवक को लगातार लाठी से पीटते दिख रहे हैं। युवक कई बार गिरता है और दया की गुहार लगाता है, लेकिन पिटाई जारी रहती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यदि युवक किसी अपराध में शामिल था, तो उसे नियमानुसार थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। सड़क पर इस तरह की मारपीट न केवल अमानवीय है, बल्कि पुलिस की छवि और कानून व्यवस्था दोनों को सवालों के घेरे में खड़ा करती है। कई लोगों का यह भी दावा है कि युवक निर्दोष था और उसे बेवजह पीटा गया।
घटना के बाद कदमा थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही किसी युवक को हिरासत में लिया गया है। इससे बड़ा प्रश्न सामने आ गया है—वीडियो में दिख रहे वर्दीधारी आखिर कौन हैं? अगर पुलिस नहीं, तो किसने वर्दी पहनकर यह कार्रवाई की?
शहरवासियों ने एसएसपी पीयूष पांडे से पूरे मामले का संज्ञान लेने और उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि पुलिस की कोई संलिप्तता है या किसी ने वर्दी का दुरुपयोग कर कानून को चुनौती देने की कोशिश की है। फिलहाल यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार