
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार, 26 जनवरी, 2025 को चैम्बर भवन में झंडा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
झंडोत्तोलन का समय और विवरण
महासचिव ने बताया कि हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर चेंबर भवन में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस वर्ष अध्यक्ष विजय आनंद मूनका पूर्वाह्न 10:00 बजे चैम्बर भवन परिसर में झंडा फहराएंगे. इस मौके पर वे चैम्बर सदस्यों, व्यवसायियों और उद्यमियों को संबोधित करेंगे.
शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यक्ष, महासचिव और सभी पदाधिकारियों ने चेंबर सदस्यों, व्यवसायियों और उद्यमियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.
उपाध्यक्ष की अपील
इसके साथ ही उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष सीए अनिल कुमार रिंगसिया ने सभी पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन अवसर का हिस्सा बनें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अमर शहीद बाबा दीप सिंह के जन्म दिवस पर साकची गुरुद्वारा में सजेगा भव्य कीर्तन दरबार