
जमशेदपुर: शनिवार सुबह जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती में 30 वर्षीय मनीषा कौर का शव उनके घर से बरामद हुआ.
महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.
पूछताछ में पति ने कबूला जुर्म
पुलिस को शुरुआती जांच में महिला का पति सागर संदिग्ध लगा. पूछताछ के दौरान सागर ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. उसने बताया कि उसने सेक्स उत्तेजक दवा लेने के बाद पत्नी से अप्राकृतिक संबंध की मांग की थी. जब मनीषा ने विरोध किया तो उसने गुस्से में आकर रसोई से चाकू उठाया और मनीषा का गला काट दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद सागर कुछ देर तक घर में ही रहा. फिर सामान्य तरीके से बाहर निकल आया. हालांकि, मोहल्लेवालों को कुछ अजीब लगा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
लव मैरिज से हत्या तक की कहानी
जानकारी के अनुसार, मनीषा और सागर की शादी 9 साल पहले प्रेम विवाह के रूप में हुई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं. पड़ोसियों का कहना है कि अक्सर दोनों के बीच विवाद होते थे, लेकिन हत्या जैसी घटना की किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
पुलिस ने सागर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस घरेलू हिंसा और मानसिक स्थिति को भी जांच के दायरे में ले रही है.
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: नामदा बस्ती में महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, पति फ़रार