Jamshedpur: बिना तलाक दूसरी शादी पर फंसे टाटा स्टीलकर्मी, अस्पताल की स्लिप से हुआ भंडाफोड़

Spread the love

जमशेदपुर:  टाटा स्टील में कार्यरत उत्पल घोष के खिलाफ उनकी पहली पत्नी संचिता मुखर्जी ने गंभीर आरोप लगाते हुए Jharkhand Online FIR System (JOFS) के माध्यम से 20 जुलाई 2025 को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए SSP कार्यालय के निर्देश पर 29 जुलाई को गोलमुरी थाना में दहेज प्रताड़ना और बिना तलाक दूसरी शादी करने जैसी धाराओं में FIR दर्ज की गई।

मामला 2011 से जुड़ा है, जब उत्पल घोष और संचिता मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कानूनी विवाह किया था। शादी के बाद उत्पल टाटा स्टील में नौकरी पाकर जमशेदपुर आ गए और पत्नी के साथ यहीं रहने लगे। इस बीच जब संचिता गर्भवती हुई और बेटी का जन्म हुआ, तो उत्पल का रवैया बदल गया। संचिता के अनुसार, उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया।

इसी दौरान उत्पल घोष ने छुपकर दूसरी शादी कर ली, जो टीएमएच की एक डिस्चार्ज स्लिप से उजागर हुई। उस स्लिप में कामना मजूमदार नाम की महिला को पुत्र जन्म देने का ज़िक्र है, जिसमें पति के रूप में उत्पल घोष का नाम दर्ज है। इस खुलासे के बाद मामला और गहरा गया।

संचिता का आरोप है कि शादी के समय उत्पल के परिवार ने भारी भरकम दहेज की मांग की थी, जिसे उसके मायकेवालों ने पूरा किया। कुल मिलाकर शादी और दहेज पर लगभग ₹25 लाख खर्च हुए।

जब उत्पल ने सोचा कि संचिता वापस नहीं लौटेगी, तो उन्होंने जमशेदपुर कोर्ट में Section 09 (वैवाहिक सहवास की पुनः स्थापना) के तहत मामला दर्ज कर दिया, ताकि भविष्य में तलाक की जमीन तैयार हो सके। लेकिन कोर्ट में संचिता के उपस्थित होकर पति के साथ रहने की इच्छा जताने पर उत्पल ने केस ही वापस ले लिया। वर्तमान में उत्पल ने तलाक की अर्जी दी है, जबकि संचिता ने अदालत में भरण-पोषण की मांग की है।

संचिता ने यह भी दावा किया है कि उत्पल घोष के पिता नरेश चंद्र घोष बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिनकी दो पत्नियां हैं—एक बांग्लादेश में और दूसरी पश्चिम बंगाल में।

यह मामला अब सिर्फ एक वैवाहिक विवाद नहीं रहा, बल्कि कानूनी, सामाजिक और नैतिक ज़िम्मेदारियों से जुड़ी गंभीर परतें खोल रहा है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस और न्यायालय इस पर क्या रुख अपनाते हैं।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिष्टुपुर स्थित नरभेराम मोटर्स की वादा-खिलाफी पर कंज्यूमर कोर्ट में मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला


Spread the love

Related Posts

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *