
जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा 17 मई, शनिवार को सत्र 2022-25 की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक सजीव विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सिदगोड़ा परिसर स्थित लेक्चर थिएटर हॉल में सम्पन्न हुआ जिसमें विभाग की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया.
कुलपति ने दी शुभकामनाएं, सीवीसी ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छात्राओं को जीवन के आगामी पड़ावों के लिए प्रेरित करते हुए सफलता का मंत्र दिया. वहीं सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा की सशक्त और सजीव उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमा प्रदान की.
शिक्षिका शालिनी प्रसाद का प्रेरणादायी संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की शिक्षिका डॉ. शालिनी प्रसाद के स्वागत भाषण से हुआ. उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य साधना की दिशा में प्रेरित करते हुए अपनी व्यक्तिगत शिक्षकीय यात्रा की कई स्मृतियाँ साझा कीं. उनका आत्मीय और प्रेरक संवाद छात्राओं के हृदय को छू गया.
यादों, गीतों और खेलों ने रचा उत्सव का माहौल
छात्राओं ने अपने तीन वर्षों की खट्टी-मीठी यादों को साझा करते हुए शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मनोरंजनात्मक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह भर दिया. सभी प्रतिभागियों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से इस विदाई को उल्लासपूर्ण बना दिया.
विशेष खिताबों से सम्मानित हुई छात्राएँ
समारोह में छात्राओं को विशेष उपाधियों से नवाजा गया. शिवांगी को ‘मिस फेयरवेल’, नैन्सी को ‘मिस शो स्टॉपर’ और जॉयश्री को ‘मिस दीवा’ का खिताब प्रदान किया गया. इन पुरस्कारों ने आयोजन को और भी रंगीन बना दिया.
कंप्यूटर ऑपरेटर अलीशा का रहा सराहनीय योगदान
समारोह के सफल संचालन में कंप्यूटर ऑपरेटर अलीशा ने विशेष भूमिका निभाई. उनके सजग तकनीकी सहयोग ने पूरे आयोजन को व्यवस्थित और स्मरणीय बना दिया.
यादों की गठरी लेकर विदा हुईं छात्राएँ
यह विदाई समारोह न केवल छात्राओं के लिए एक भावनात्मक पल था, बल्कि उनके जीवन में एक अविस्मरणीय स्मृति बन गया. पत्रकारिता विभाग की यह आत्मीयता और स्नेहिल विदाई छात्राओं के दिलों में सदैव बसी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : JPSC Result: जल्द आ रहा है जेपीएससी का रिजल्ट, छात्रों ने रोका आंदोलन