
गम्हरिया: गम्हरिया स्थित सिंहभूम टेक्नोकास्ट प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत रोहन लोहार नामक श्रमिक को काम के दौरान गंभीर रूप से चोट लग गई थी. गोविंद इंजीनियरिंग वर्कर्स के अधीन काम कर रहे रोहन की तीन उंगलियां कट गई थीं. इस मामले में जनजातीय लोक कल्याण मंच (जेएलकेएम) ने हस्तक्षेप कर पीड़ित को न्याय दिलाया.
जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई के नेतृत्व में एजेंसी प्रतिनिधियों से बैठक की गई. वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और रोहन के परिवार को राहत देने वाले कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी. पीड़ित को सहमति पत्र भी सौंपा गया.
इन मांगों पर बनी आपसी सहमति
रोहन लोहार की कटी हुई उंगलियों के स्थान पर आर्टिफिशियल उंगलियों की सर्जरी करवाई जाएगी.
पूर्ण स्वस्थ होने तक ₹10,000 मासिक वेतन दिया जाएगा.
एक से डेढ़ वर्ष के भीतर स्थायी नौकरी प्रदान की जाएगी.
कंपनी द्वारा कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा.
यदि नौकरी संभव न रही, तो स्वरोजगार हेतु कंप्यूटर व अन्य उपकरण कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.
वार्ता में एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जेएलकेएम के पदाधिकारी प्रेम मार्डी, उमेश महतो, रोहित प्रधान, परमबीर पात्र, विजय महतो, माधव महतो, अर्जुन महतो, लक्ष्मी लोहार, गौरव दास, अजय प्रामाणिक आदि भी मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रयास में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: ढलाई पर लाखों खर्च, फिर भी डूबा गम्हरिया स्टेशन का पुल, राहगीर बेहाल