
पोटका: पोटका प्रखंड समिति की ओर से रविवार को हाता प्रखंड कार्यालय में झारखंड आंदोलन के नायक और राज्य निर्माता, दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गुरुजी का जीवन त्याग, संघर्ष और जनसेवा की मिसाल है।
तीन प्रखंडों में लगेगी आदमकद प्रतिमा
विधायक ने घोषणा की कि पोटका, डुमरिया और जमशेदपुर प्रखंडों में गुरुजी की आदमकद प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को याद रखें और उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा, “गुरुजी ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का काम किया। उनके आदर्शों को अपनाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
सभा का संचालन प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने किया। इस दौरान सुगीन महतो, बबलू चौधरी, चन्दनलाल महतो, भोला हेंब्रम, भुवनेश्वर सरदार, बहादुर किस्कू, विमी सोरेन, चक्रधर महतो, फूलचंद सरदार, अनूप हेंब्रम, रामकांत हेंब्रम समेत कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पूर्व भाजपा नेता एवं JLKM प्रत्याशी सूर्या हांसदा