
जमशेदपुर: DC अनन्य मित्तल के निर्देश पर, पर्व-त्योहार के दौरान अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ जांच अभियान तेज कर दिया गया है. इस अभियान के तहत, पोटका थाना क्षेत्र के ग्राम लोवाडीह में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई. इस छापेमारी में शामिल सभी आरोपी, जो अवैध शराब के निर्माण में संलिप्त थे, उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
छापेमारी में छह शराब भट्ठियां ध्वस्त
जंगल क्षेत्र के नदी किनारे चल रही अवैध शराब निर्माण की छह भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस छापेमारी में कुल 210 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई, साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला जावा महुआ का 16,000 किलोग्राम माल भी जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सोनारी में जमीन फर्जीवाड़ा का मामला, राज्यपाल ने लिया संज्ञान, जांच टीम पहुंची शहर