
देवघर: देवघर पहुंचे विहंगम योग संत समाज के संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। जिला महिला प्रभारी अनिता कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों गुरु भाई-बहनों ने फूल बरसाकर, आरती उतारकर और तिलक लगाकर गुरुजी का अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह और जिला संयोजक प्रदीप कुमार ने भी माला और शॉल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
बम्पास टाउन स्थित शांति कोठी में देर शाम तक सत्संग, भजन और प्रवचन का आयोजन हुआ। अपने प्रवचन में विज्ञान देव जी महाराज ने कहा—
“जहां प्रेम की पूर्णता है, वहीं परमात्मा का वास है। जहां सत्य, श्रद्धा, समर्पण और सेवा का भाव है, वहीं आत्मा का कल्याण और परमात्मा का प्रकाश मिलता है।” उन्होंने ध्यान साधना कराई और स्वर्वेद संदेश यात्रा के तहत कथा सुनाई।
संत प्रवर ने कहा कि भारतीय संस्कृति बेहद समृद्ध है और योग, ध्यान तथा धर्म के मार्ग पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने भक्तों से 25 और 26 नवंबर को वाराणसी में होने वाले 2500 कुंडीय स्वर्वेद महामंदिर यज्ञ में शामिल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर श्रीप्रसाद मंडल, प्रदीप कुमार, सुखदेव यादव, प्रतीक चंदन, प्रणिता सिंहा, सत्य प्रकाश तिवारी, गजाधर बरनवाल, नंदकिशोर सिंह, दिलीप ठाकुर, अभय पाठक, पल्लवी, सुरेश रजक, महेंद्र प्रसाद राणा, सुभाष बरनवाल, सुबोध देव, पुनम देवी और सुनीता बरनवाल समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रांची विश्वविद्यालय में पारंपरिक गीत-संगीत से गूंजा करमा उत्सव, मंत्री चमरा लिंडा हुए शामिल