
झाड़ग्राम: मिदनापुर शहर की सांस्कृतिक फिजाओं में किशोर कुमार की यादें फिर से जीवंत होने वाली हैं. 4 अगस्त की शाम विद्यासागर स्मारक मंदिर में ‘अमर किशोर संगीत संध्या’ का आयोजन होगा.
इस आयोजन की बागडोर किशोर कुमार फैन क्लब ने संभाली है. कार्यक्रम शाम 6 बजे शुरू होगा और इसमें क्लब के सदस्य व ज़िले के लोकप्रिय कलाकार किशोर दा के अमर गीतों को अपनी आवाज़ देंगे. यह महज़ एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि किशोर कुमार की संवेदनशीलता, बहुआयामी प्रतिभा और सांगीतिक चेतना को समर्पित श्रद्धांजलि होगी.
फैन क्लब ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे इस आयोजन को हर साल सामाजिक चेतना और युवा प्रतिभाओं को मंच देने के मकसद से विस्तारित करेंगे. क्लब मिदनापुर शहर में किशोर कुमार की प्रतिमा भी स्थापित करेगा ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान को न भूलें.
कार्यक्रम में किशोर कुमार के जीवन के रोचक पहलुओं, उनके गायन शैली और प्रशिक्षण की विशेषताओं पर भी चर्चा होगी. फैन क्लब के अध्यक्ष जतन सरकार, सह-अध्यक्ष अमित भौमिक, बिभास भट्टाचार्य, बिस्वा बनर्जी, चंद्रजीत हाजरा और सलाहकार देबाशीष भट्टाचार्य समेत कई पदाधिकारी प्रेस वार्ता में उपस्थित थे.
शहर के सांस्कृतिक हलकों में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है. क्लब के सदस्य चाहते हैं कि किशोर कुमार के गीत न केवल गूंजें, बल्कि उनकी सोच और संवेदना भी युवा पीढ़ी में सांस ले.