
बंगाली मजदूरों के कथित उत्पीड़न की घटनाओं के बाद
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे करीब 22 लाख बंगाली प्रवासी मजदूरों से वे अपील करती हैं कि वे अपने राज्य लौट आएं। ममता बनर्जी ने कहा कि इन प्रवासियों को श्रमोश्री योजना के तहत हर महीने 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उनका यह बयान अन्य राज्यों में बंगाली मजदूरों के कथित उत्पीड़न की घटनाओं के बाद सामने आया है।
इसे भी पढ़ें : प्रेमानंद महाराज पर Khesari Lal Yadav की अपील से सोशल मीडिया गरम, कहा – हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं