
सरकार की प्राथमिकता विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को मिले : मंत्री
देवघर: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल केकेएन स्टेडियम में हुआ, जहां सूबे के अल्पसंख्यक, कल्याण सह जल संसाधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने झंडोतोलन किया. इस दौरान मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है यह वो दिन है जब से हमारा अपना संविधान लागू हुआ और पूरी आजादी मिली. साथियों संविधान ही हमें एक सूत्र में बांधे रखता है. इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है. 26 जनवरी 1950 से भारत एक संवैधानिक राष्ट्र बन गया. यह दुनियाँ के अन्य देशों की बराबरी पर आकर खड़ा हो गया, जो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और दूसरे देशों की दखलदाजी से दूर है. इसी दिन डा० राजेन्द्र प्रसाद हमारे देश के संवैधानिक प्रमुख अर्थात् राष्ट्रपति बने और हमारा देश पूर्ण गणतंत्र बना. गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर सहित सभी अन्य महान विद्वानों, नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर बलिदानियों समेत सभी जननायकों को करोड़ों बार नमन् एवं विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने कहा कि आइये हम यह शपथ लें कि हम हर हाल में अपने संविधान की रक्षा करेंगे. हफीजुल हसन ने राज्य सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी से सभी को अवगत कराया.
मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष किरन कुमारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष।मुन्नम संजय, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, अपर समाहर्ता हीरा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व कर्मी आदि उपस्थित थे.