मुरी : सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत लोटा पंचायत के किसानों ने श्रमदान कर लोटाकिता नहर की साफ सफाई की। इस दौरान जगह जगह क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत भी की गई। नहर की साफ सफाई एवं मरम्मत होने से किसानों को सिंचाई कार्य में सहूलियत होगी। ज्ञात हो कि नहर की स्थिति बहुत ही खराब थी। नहर में कई जगह से कटाव हो गया था जिससे पानी का बहाव प्रभावित होता था। साथ ही नहर में घास, मिट्टी एवं झाड़ियाँ, उग आने से पूरा नहर जाम था। जिसके कारण नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता था। इस नहर की मरम्मत एवं साफ सफाई के लिए लोटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया रविंद्र नाथ मुंडा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान किया, जिसमे सुनील कुमार, सोनाराम, शिवशंकर, उपेंद्र नाथ, रविलाल, मंटू, हरिदास मुंडा, भृगु, राजेश, सनातन, अशोक, विट्टु, मुकेश, निरंजन, झन्टू, विनोद, सुखदेव, विश्वनाथ, बुधु , हरिपद्, भुनेश्वर्, पुइता मुंडा, लखिकान्त मुंडा, सीताराम, कंतुलाल, करम सिंह मुंडा, राम चरण, महावीर मुंडा, मगरु नायक, अरविंद, नितीश, सत्य मुंडा, रवि मुंडा, लुटकु, चन्द्र मोहन, धनंजय, चुनका, हापु, विश्वनाथ, दिगंबर, हरेन्द्र नाथ, चड़कु, लक्ष्मण, चमका, प्रहलाद, विकास, धुंधा, खेदू, जयदा, अनिल, मनकु महतो, शम्भू महतो, सुभाष महतो, सहदेव मुंडा, युगल महतो, वरुण, गोइरा, तरुण, अजीत, नरसिंह, बद्रीनाथ, बेनी, घनेनाथ, मथा, जगदीश, बुधराम, गंगाधर, नेपाल, राजू, गुहीराम, प्रेमनाथ, हराधन, सरोज, मंगल, रामचरन, गणेश, देवेंद्र, आशाराम, उमेश हजाम, फेकन, लंबोदर मुंडा, सनत, दिलीप, रामपदो, उमेश आदि शामिल थे।
Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार
सरायकेला: राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…