
गम्हरिया: विद्या भारती उच्च विद्यालय बलरामपुर, गम्हरिया में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव हिमांशु सरकार और प्रधानाचार्य कुणाल कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई.
बच्चों और शिक्षकों ने तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके जीवन और रचनाओं पर प्रकाश डाला गया. विद्यार्थियों ने उनके दोहों के माध्यम से सीख ली और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समन्वयक राधा पाल समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं. आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संत परंपरा और नैतिक मूल्यों से जोड़ना रहा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: डीएवी चिड़िया के बच्चों ने कराटे में दिखाया दम, जीते 11 गोल्ड – 2 सिल्वर