
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम आज फिर से घटनास्थल का निरीक्षण करेगी. जांच की प्रक्रिया को तकनीकी आधार पर और गहन बनाने के लिए थ्रीडी मैपिंग की योजना तैयार की गई है.
बताया जा रहा है कि जिस समय हमला हुआ, उस वक्त बैसरन घाटी में लगभग 400 लोग मौजूद थे. इससे हमले के समय की भीषणता और वहां मौजूद पर्यटकों की संख्या का अनुमान लगाया जा सकता है.
पर्यटकों को राहत, होटल बुकिंग कैंसिलेशन पर नहीं लगेगा कोई शुल्क
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. होटल संचालकों और ट्रैवल एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई पर्यटक बुकिंग रद्द करता है, तो उससे कोई रद्दीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह आदेश हमले के बाद उपजे असमंजस और असुरक्षा की भावना को देखते हुए जारी किया गया है.
अल्पसंख्यकों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहानुभूति, केंद्र से मिला मार्गदर्शन
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पाकिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों की स्थिति पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान से पीड़ित होकर भारत आए हैं, उनकी परिस्थिति को समझा जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया था, और अब उस पर दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुके हैं. सरकार उनके हित में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
राफेल की गश्त से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, एलओसी के पास दिखी भारतीय ताकत
पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में एलओसी के नजदीक भारतीय वायुसेना के चार राफेल लड़ाकू विमानों ने गश्त की. यह जानकारी आते ही पाकिस्तान में चिंता की लहर दौड़ गई है. भारत की सक्रिय तैयारी और सैन्य सतर्कता ने पड़ोसी देश की नींद उड़ा दी है.
इसे भी पढ़ें : Pahalgam Attack: भारत की जीरो टॉलरेंस नीति अब निर्णायक मोड़ पर, प्रधानमंत्री आवास पर हुई High level Meeting