
पटमदा: टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर जलडहर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को एक पेड़ एलटी बिजली तार के सहारे लटक रहा था. यह दृश्य न केवल सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन गया था, बल्कि बड़ी दुर्घटना को भी न्योता दे रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने तत्परता दिखाई और अंचलाधिकारी एवं बिजली विभाग को सूचित किया. इसके बाद थाना प्रभारी के साथ अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, समाजसेवी विश्वनाथ महतो और बिजली विभाग के कर्मी मोहम्मद महमूद मौके पर पहुँचे.
दोपहर तक सड़क पर लटक रहे पेड़ को काटकर बिजली लाइन को सुरक्षित कर लिया गया. इससे आवागमन में आ रही रुकावट और संभावित दुर्घटना से राहत मिली.
थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 10 बजे सूचना मिली कि भारी बारिश के कारण एक पेड़ बिजली के तारों पर झुक गया है. इससे केबल तार को क्षति पहुँची थी और यदि समय पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो यह पेड़ तार समेत मुख्य सड़क पर गिर सकता था, जिससे राहगीरों की जान को खतरा हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: स्टॉक सही – अनाज की गुणवत्ता भी संतोषजनक, लेकिन अब रंग-रोगन और ट्रेनिंग पर ज़ोर