
पटना : तेज प्रताप यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे, ने हाल ही में अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि वह अनुष्का से प्यार करते हैं और इसे गलत नहीं मानते। 30 जून 2025 को तेज प्रताप बाइक से अनुष्का के घर पहुंचे और वहां लगभग 7 घंटे रहे। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा, “मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं।” उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का की तस्वीर और पोस्ट उन्होंने ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने भी इस मामले में बयान दिया कि दोनों वयस्क हैं और उनका फैसला स्वीकार्य होगा।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : हूल दिवस पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प ,भोगनाडीह में भारी तनाव लाठीचार्ज और आंसू गैस, कई घायल