Deoghar : हूल दिवस पर टूटी दलीय दीवार, जिले भर में शहीद सिदो-कान्हू को किया गया याद

Spread the love

देवघर : जिले में हूल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने देवघर परिसदन के सभागार में अमर शहीद सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे। उधर, देवघर जिला इंटक की ओर से मधुपुर विधानसभा के देवीपुर प्रखंड के छोटा रोशन गांव स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर देवघर जिला इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के सचिव अजय कुमार, देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता बृजभूषण राम, आरजीपीआरएस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार झा, महासचिव बबली सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला देवी, सचिव अभिषेक सिंह तथा कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, सुमित हेंब्रम रविता मुर्मू, सप्तमी देवी, होलिका मुर्मू, किस्को कुमारी, कुकुमोनी हांसदा, रानी मुर्मू, बहमनी सोरेन, खूनी मुर्मू, पुष्पा मुर्मू, सुभाजित मुर्मू, सुंदरी सोरेन, मंजू कुमारी, सोना मनी मरांडी, टुनटुन कुमारी, फुलमनी किस्कू राज ,मुन्नी हेंब्रम, मंजू मुर्मू, खुशबू किस्कू मुकुंद मरांडी ने मौजूद थीं।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : हूल दिवस पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प ,भोगनाडीह में भारी तनाव लाठीचार्ज और आंसू गैस, कई घायल

जनजातीय शहीदों को उचित स्थान मिले : अजय

मौके पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव कांग्रेस अजय कुमार ने कहा कि हूल दिवस झारखंड के इतिहास में एक अमर क्रांति व अंग्रेजों के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की याद दिलाता है। संथाल विद्रोह के प्रणेता सिदो-कान्हूू, चांद-भैरव जैसे महान सपूतों ने जल, जंगल, जमीन एवं महाजनों के शोषण व अत्याचार के खिलाफ अपनी कुबार्नी दी। इन दोनों महान सपूतों के अलावा और कई हजार लोगों ने जनजातीय परंपरा व मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। जरूरत है इन सबों की शहादत को इतिहास में समुचित स्थान दिलाने की। इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की संथाल विद्रोह के नायक सिदो-कान्हूू, चांद- भैरव चार भाइयों ने हूल क्रांति की शुरूआत की थी। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने अंग्रेजों से जमकर लोहा लिया और अंग्रेजी सत्ता की चूल हिला दी थी।

कांग्रेस कार्यालय में शहीदों को किया गया याद

देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में हूल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान सिदो-कान्हू के तस्वीर पर सभी कांग्रेस जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। मौैके पर
जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र दास, जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, जिला पदाधिकारी मकसूद आलम, गणेश दास, राकेश उर्फ गोपाल केसरी, एनएसयूआई के रवि वर्मा, शैफ दानिश, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. बैलालुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे। मौैके पर देवघर नगर कांग्रेस कमेटी के गठन के पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JDU ने मनाया 170वां हूल दिवस, विधायक सरयू राय ने दी श्रद्धांजलि


Spread the love

Related Posts

Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में हुई बेलपत्री पूजा, 1008 बेलपत्र पर अंकित रामनाम से हुआ अभिषेक

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  श्रावणी मेला के दौरान देवघर में बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजन परंपराओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में सोमवार को विशेष बेलपत्री पूजा संपन्न हुई. शिवभक्तों…


Spread the love

Deoghar: श्रावणी मेला का तीसरा दिन, बाबा बैद्यनाथ के धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  राजकीय श्रावणी मेला का तीसरा दिन रहा खास. बाबा बैद्यनाथ के गर्भगृह का पट प्रातः 3:05 बजे खोला गया. सरकारी पूजा-कांच्छा जल रिति के बाद आम श्रद्धालुओं…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *