Potka : छऊ नृत्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है- बबलू नाथ सोरेन

Spread the love

पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के जोजोडीह गांव में 15 मई को वैशाख संक्रांति के उपलक्ष में आयोजित 44 वां वार्षिक सांस्कृतिक समारोह के प्रथम दिन छऊ नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सीएम चंपई सोरेन के सुपुत्र बबलू नाथ सोरेन उपस्थित हुए। जिस दौरान बबलू नाथ सोरेन के द्वारा आयोजक कमेटी का हौसला बुलंद किया गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बबलू नाथ सोरेन को जोरदार स्वागत करते हुए मंच तक ले गया एवं बबलू नाथ सोरेन के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

छऊ नृत्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा

मौके पर मंचासीन अतिथियों माताओं-बहनों एवं कलाकारों को संबोधित करते हुए बबलू नाथ सोरेन ने कहा छऊ नृत्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है। झारखंड के छऊ नृत्य की चर्चा सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में भी की जाती है। यह नृत्य न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह अपने भीतर कोई पौराणिक कथा और लोक परंपराओं को संजोए हुए हैं। जिससे समाज में नैतिक मूल्यों एवं सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने नृत्य के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को एक साथ मिलकर सामुदायिक एकता को बरकरार रखने की बात कही। छऊनृत्य के माध्यम से उड़ीसा मोहुलबस्य के महिला कलाकारों एवं हेंसल आमदा के कलाकारों ने दर्शकों को खूब मनोरंजन कराने के साथ -साथ पौराणिक कथाओं एवं लोक परंपराओं की सीख दी।

ये थे उपस्थित

मौके पर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल,सामाजिक कार्यकर्ता पल्टु मंडल, उज्वल कुमार मंडल,पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र, ए जे वाई सी जोजोडीह के अध्यक्ष कोंदा सरदार, सचिव रवि माझी, कोषाध्यक्ष सीतानाथ पातर, उपाध्यक्ष धनुर पातर,सह सचिव बाबूलाल पातर सह कोषाध्यक्ष राजेश मार्डी, प्रकाश पातर , भोलानाथ सरदार,मुख्य संरक्षक मोहनलाल सरदार, ग्राम प्रधान शिंगराई माझी आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Jhargram: संकराइल प्रखंड के रोहिणी में ‘अंचल कार्यक्रम’ आयोजित


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: 10 अगस्त से देशभर में व्यापारी चलाएंगे राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान, जमशेदपुर चैप्टर भी करेगा शुरुआत

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील – “भारतीय सामान खरीदो और बेचो” को समर्थन देते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 10 अगस्त से एक…


Spread the love

Jamshedpur: साकची में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, भूत-प्रेत की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र – हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सावन माह की श्रद्धा और उत्साह के बीच साकची बाजार श्री शिव मंदिर कमिटी की ओर से रविवार को एक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें 801…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *