
पोटका : संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार गुरुवार को पोटका शिव मंदिर प्रांगण में पोटका प्रखंड कांग्रेस कमेटी का बैठक प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी की अध्यक्षता में हुई , जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त प्रदेश सचिव सह पर्यवेक्षक (पोटका) के विजय यादव उपस्थित हुए एवं अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने निर्देशित किया की अब प्रखंड कमेटी में 12 सदस्यों का प्रारूप तैयार किया गया है।
ये थे उपस्थित
जिसमें नौ महासचिव एवं दो उपाध्यक्ष होंगे, साथ ही मंडल कांग्रेस कमेटी में भी इसी तरह का प्रारूप होगा, जिसकी सूची 7 दिनों में जिला कमेटी तथा प्रदेश कमेटी को जमा करना होगा साथ ही जन समस्याओं को रेखांकित कर आंदोलन करने की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में सुबोध सिंह सरदार जिला उपाध्यक्ष, जयराम हसदा जिला सचिव ,उदयनाथ मुर्मू , सनातन मुंडा, ल्हासा मुर्म, संजय पात्र, आनंद पाल , मधुसूदन कैवत, दिलीप ढोल ,गुरु चरण सिट, प्रेम मुखी, शंकर दत्त, देवानंद साहू, लालटु दास, राजेश चित्रकार, सीताराम सोरेन, भरत गोप, तामाल मंडल, आदी उपस्थित हुए।
इसे भी पढ़ें : Manipur: मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स का बड़ा एक्शन, 10 उग्रवादी को किया ढ़ेर