
जमशेदपुर: कदमा स्थित ADLS सनशाइन +2 स्कूल और Zudio मॉल परिसर में अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य आग लगने जैसी आपात स्थिति में सतर्कता, सावधानी और त्वरित प्रतिक्रिया की समझ विकसित करना था.
स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को फायर अलार्म की पहचान, प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, सुरक्षित निकासी मार्ग और आपदा के समय धैर्यपूर्वक कार्य करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बच्चों ने जागरूकता के साथ भागीदारी दिखाई और रिहर्सल को गंभीरता से लिया.
वहीं, Zudio मॉल में आयोजित मॉक ड्रिल में मॉल कर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेना, फायर एक्सटिंग्विशर का सही प्रयोग करना और आपात दरवाजों से व्यवस्थित निकासी जैसी अहम जानकारियां दी गईं. सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से हिस्सा लिया और व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया.
अभ्यास के माध्यम से दोनों स्थानों पर मौजूद लोगों को यह समझाया गया कि संकट की घड़ी में घबराहट से नहीं, बल्कि प्रशिक्षण और सूझबूझ से ही जान-माल की रक्षा संभव है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 65 कुष्ठ रोगियों की हुई जांच, प्रशासन ने बरसात में बढ़ाया हाथ