Saraikela: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी – आयोजन स्थल तय, तैयारियों को लेकर सौंपे गए जिम्मे

Spread the love

सरायकेला:  15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा, डीआरडीए निदेशक डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष भी मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में ही आयोजित किया जाएगा. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को तय समयसीमा के भीतर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. हर अधिकारी को स्पष्ट जिम्मेदारी सौंपी गई. उपायुक्त ने विशेष रूप से व्यवस्था को “भव्य, गरिमामय और सुव्यवस्थित” बनाने पर जोर दिया.

बिंदुवार हुई व्यवस्थाओं की समीक्षा
बैठक में इन व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई:

समारोह स्थल की साफ-सफाई और सजावट
सुरक्षा और प्रवेश-निकास की व्यवस्था
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान
आमंत्रण पत्रों की छपाई व वितरण
चिकित्सा और अग्निशमन दल की तैनाती

पुलिस विभाग को सुरक्षा में पूरी सतर्कता बरतने और चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. साथ ही, पीएचईडी, नगर परिषद, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन सहित अन्य विभागों को संयुक्त रूप से सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

परेड के पूर्वाभ्यास की तारीखें भी तय की गईं.

11, 12 और 13 अगस्त को अभ्यास
13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने की बात कही गई. साथ ही, सरकारी सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के नाम 10 अगस्त तक डीआरडीए कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए. प्रस्तावित नामों के साथ उनकी विशिष्ट उपलब्धियाँ स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा.

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का प्रतीक है. इसे पूरे अनुशासन, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने का आग्रह करते हुए समारोह को सफल और प्रेरणादायक बनाने की अपील की.

 

इसे भी पढ़ें :  Saraikela: सरायकेला में साप्ताहिक जनता दरबार, समस्याएं सुनी गईं – समाधान के निर्देश जारी

 


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *