
खड़गपुर : मंडल के30 जून को सेवानिवृत होने वाले रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को साउथ इंस्टीट्यूट, खड़गपुर के सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, उमाकांत पंडा, सीनियर डीईई/टीआरएस/टिकियापाड़ा सहित कुल 39 रेलवे कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे हैं. जिन्हे मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), खड़गपुर द्वारा एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। डीआरएम ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश और अन्य सेवानिवृत्ति निपटान दस्तावेज सौंपे। अपने संबोधन में डीआरएम ने रेलवे परिवार के प्रति उनके समर्पण और बहुमूल्य सेवा के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और एक खुशहाल, स्वस्थ और पूर्ण सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इसे भी पढ़ें : Patna : ‘प्यार किया है, कोई गुनाह नहीं’ अनुष्का यादव से मिलने बाइक से उसके घर पहुंचे तेजप्रताप