
आदित्यपुर : रौनियार सेवा समिति RSS के तत्वावधान में आदित्यपुर -गम्हरिया मेन रोड पर स्थित साँई आँचल में राजेश गुप्ता के निवास पर मजदूर दिवस समारोह सह समिति का मासिक बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक में सभी ने बारी बारी से अपने बातों को समिति के समक्ष रखी। समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राम विनोद गुप्ता ने संगठन के तरफ से सभी मजदूरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमुल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है।
जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है
उन्होनें कहा कि वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है। समिति के महासचिव व गोईलकेरा ब्लॉक के बीपीवो राजेश गुप्ता ने बताया कि बिचौलियों के कारण भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को वा हमारे मजदूर भाईयों को नहीं मिल पाता है। इस बावत हम सब समिति के सदस्य मिलकर एक जागरूकता अभियान चलायेंगे। गौरतलब है फिलवक्त समिति के पास तीन सौ आजिवन सदस्य है जिसमें 100 कार्यकारिणी के सदस्य होते हैं।
समाज के लोगों को एकजूट करने का प्रयास
मिटिंग में यह तय हुआ कि हम लोग घर-घर घूमकर सदस्यता अभियान चलायेंगे और अपने समाज के लोगों को एकजूट करेंगें। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने एक स्वलिखित कविता पाठ से की।अगर मजदूर न होता हमारा जीवन जीना सरल बनाता कौन! अगर मजदूर न होता इस धरा को स्वर्ग बनाता कौन।बैठक में अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, काशी नाथ गुप्ता, अर्जुन प्रसाद, महासचिव राजेश गुप्ता, सचिव कार्तिक चंद्र साहू, कोषा अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, अंकेक्षक धर्म गुप्ता संयोजक विश्वमोहन कुमार, विनोद गुप्ता, मोहन गुप्ता, बुद्धेश्वर साहु उपस्थित हुए
इसे भी पढ़ें : WAVES 2025: वेव्स का भव्य शुभारंभ – PM मोदी ने किया उद्घाटन, बॉलीवुड सितारे और विश्व नेता आए एक मंच पर