
रांची: राजधानी रांची के चुटिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत को DIG cum SSP चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। इस आदेश के साथ उन्हें पुलिस लाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें सिर्फ सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा, अन्य कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।
महिला से बदसलूकी का आरोप
मामला तब सामने आया जब लोअर बाजार थाना क्षेत्र के दालपट्टी रोड निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत पर महिला के साथ गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की।
जांच में मिली पुष्टि
शिकायत पर DIG cum SSP ने City DSP को जांच का जिम्मा सौंपा। जांच में यह पाया गया कि थाना परिसर में इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने शिकायतकर्ता महिला से असभ्य और अमर्यादित व्यवहार किया। इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई।
विभागीय कार्रवाई की तैयारी
City DSP की रिपोर्ट के आधार पर ही SSP ने इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी किया। अब उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू होगी। इस प्रक्रिया में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई की करोड़ों की संपत्ति जब्त