
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की पहल पर बर्मामाइंस स्थित हिंदू कुष्ठ आश्रम में पेवर्स ब्लॉक निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस निर्माण से मुख्य सड़क के दोनों ओर की जर्जर स्थिति को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है, जिससे आश्रमवासियों और आसपास की बस्ती के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
यह मांग लंबे समय से स्थानीय लोगों द्वारा उठाई जा रही थी। सड़क की हालत खस्ताहाल थी, जिससे बरसात में खासकर काफी परेशानी होती थी। जनहित को ध्यान में रखते हुए जनतादल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, महामंत्री गंगाधर पांडे, दीपक तिवारी, भोला रजक, प्रकाश जी, अजय रजक, बबलू राय, विकास जी, मनोज भगत और फिरोज भाई ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और विधायक से इसे समाधान कराने का आग्रह किया।
बस्तीवासियों की इस मांग पर विधायक सरयू राय ने तत्परता दिखाते हुए जुस्को (टीएसयूआईएसएल) प्रबंधन को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की अनुशंसा की। उनकी सिफारिश पर अब पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है।
निर्माण कार्य शुरू होते ही इलाके में सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद का माहौल बना है। बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा कि यह कार्य बस्तीवासियों के जीवन को सुविधा से जोड़ने का प्रयास है। वहीं आश्रम के मुखिया और स्थानीय निवासी गोपाल ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह विकास की दिशा में एक अहम कदम है।
इसे भी पढ़ें :
AIIMS Deoghar Convocation 2025: देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति छात्रों को प्रदान करेंगी डिग्री