
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की, जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने कराया.
बैठक में आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाले रूद्राभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों के साथ-साथ बोनस से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित रूद्राभिषेक और रक्तदान शिविर शहरभर में चर्चित हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस बार भी 28 जुलाई को रूद्राभिषेक का आयोजन सामूहिक सहयोग से भव्य रूप में किया जाएगा.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बोनस वितरण समय पर सुनिश्चित हो. इसके लिए यूनियन जल्द ही प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपेगी.
बैठक का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. अंत में अनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. बैठक में यूनियन पदाधिकारी, समिति सदस्य और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
हाल ही में यूनियन जत्था द्वारा बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्यों में लगे सेवादारों को भी बैठक के दौरान सम्मानित किया गया. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: फायर अलर्ट! जमशेदपुर के मॉल्स में चला मॉक ड्रिल