
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी शिशु उद्यान परिसर में बुधवार शाम को सदगोप समाज की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता भवानी शंकर घोष ने की. इस दौरान समाज के लोगों ने आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन उसी परिसर में भव्य रूप से करने का निर्णय लिया.
बैठक में बताया गया कि जैसे हर वर्ष जन्माष्टमी को उत्सव की तरह मनाया जाता है, वैसे ही इस वर्ष भी इसे भव्य स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है. आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, झांकी, भजन-संध्या जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे.
बैठक में भव शंकर बासुरी, जन्मेजय करण, आदित्य प्रधान, अश्विनी कुमार बासुरी, नगेन माईति, प्रबीर कुमार घोष, विजय पात्र, मिंटू पाल, आशुतोष माईति सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: खतरा नहीं, सतर्कता ज़रूरी, मॉक ड्रिल में सुरक्षा उपायों पर मिली जानकारी