
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के रापचा गांव निवासी संजय सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर गांव और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है. वे किसान सावना सोरेन और गृहिणी शुकुरमनी सोरेन के पुत्र हैं.
संजय ने एनआईटी जमशेदपुर से डिप्लोमा करने के बाद बोकारो स्थित वेदांता कंपनी में कार्य किया. इसके साथ-साथ वे जेपीएससी की तैयारी में भी जुटे रहे. दूसरे प्रयास में उन्हें यह महत्वपूर्ण सफलता मिली.
संजय के इस उपलब्धि पर रापचा गांव में हर्ष का माहौल है. एक भाई और एक बहन वाले संजय के परिवार में खुशी की लहर है. उनकी बहन की शादी हो चुकी है.
गौरतलब है कि रापचा गांव के ही दिव्यांग छात्र लखन माहली ने जेईई मेन्स परीक्षा में एसटी/एससी-पीडब्ल्यूडी श्रेणी में देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया था.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa की बहू सीमा चौधरी ने रचा इतिहास, हासिल की JPSC में सफलता